कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो नेअपने देश की संसद में निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाते हुए भारत के राजनायिक को कनाडा से निष्काषित कर दिया। भारत ने भी माकूल प्रतिक्रिया दी। कनाडा के आरोपों को आधारहीन बताते हुए कहा कि कनाडा अपने देश में भारत विरोधी तत्वों पर कार्रवाई करे। लेकिन सवाल ये है कि एक खालिस्तानी आतंकी के लिए ट्रूड भारत से संबंध बिगाड़ने का रिस्क क्यों ले रहे हैं? इसके पीछे जस्टिन ट्रूडो की सियासी मजबूरी है।