Canada PM Justin Trudeau की Government टिकी है Jagmeet Singh के समर्थन पर जो है Khalistan Supporter

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो नेअपने देश की संसद में निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाते हुए भारत के राजनायिक को कनाडा से निष्काषित कर दिया। भारत ने भी माकूल प्रतिक्रिया दी। कनाडा के आरोपों को आधारहीन बताते हुए कहा कि कनाडा अपने देश में भारत विरोधी तत्वों पर कार्रवाई करे। लेकिन सवाल ये है कि एक खालिस्तानी आतंकी के लिए ट्रूड भारत से संबंध बिगाड़ने का रिस्क क्यों ले रहे हैं? इसके पीछे जस्टिन ट्रूडो की सियासी मजबूरी है।