Canadian PM Justin Trudeau की क्यों अपने ही घर में हो रही फजीहत ? | Hindi News
Canadian PM Justin Trudeau क्यों अपने ही घर में हो रही फजीहत ? ऐसा लगता कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का समय वाकई खराब चल रहा है. एक तरफ जी-20 सम्मेलन में खालिस्तानी समर्थकों के उत्पात पर पीएम मोदी ने उन्हें खरी-खरी सुना दी. वह इससे पूरी तरह उबरे भी नहीं होंगे कि घर वापसी से ऐन पहले उनका विमान खराब हो गया. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंचे थे. उन्हें दुनिया के बाकी नेताओं की तरह ही 10 सितंबर को वापस लौट जाना था लेकिन विमान में आई तकनीकी खराबी की वजह से वो 12 सितंबर दोपहर को ही दिल्ली से वापस जाने की उड़ान भर सके. ट्रूडो का ये सफर ‘मुश्किलों’ भरा साबित हो रहा है. जब वह घर पहुंचे होंगे तो सोचना होगा शायद अपनों से सहानुभित के चंद बोल सुनने को मिल जाएंगे लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा.#canadianpmjustintrudeau#canadianpm#g20justintrudeau#khalistani#khalistan#g20summit#g20news#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited