Indian Army की Captain Surbhi Jakhmola एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है, जिसे अब तक कोई भी भारतीय महिला हासिल नहीं कर पाई थीं. सुरभि जाखमोला को 𝐁𝐨𝐫𝐝𝐞𝐫 𝐑𝐨𝐚𝐝𝐬 𝐎𝐫𝐠𝐚𝐧𝐢𝐬𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 यानी BRO के Project Dantak में तैनात किया गया है. BRO में विदेशी असाइनमेंट पर तैनात होने वाली वह पहली महिला हैं. बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने ट्वीट कर सुरभि के इस उपलब्धि की जानकारी दी है. साथ ही उनकी तस्वीर को भी शेयर किया है.