Cash For Query Controversy में Mahua Moitra को Darshan Hiranandan ने फंसा दिया ?

Cash For Query Controversy में Mahua Moitra को Darshan Hiranandan ने फंसा दिया है. दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप BJP MP Nishikant Dubey ने उन पर लगाया, वही हीरानंदानी ने मामले में महुआ मोइत्रा को तगड़ा झटका दिया है. दर्शन हीरानंदानी महुआ मोइत्रा से जुड़े कैश फॉर क्वेरी विवाद में सरकारी गवाह बन गए और उन्होंने दावा किया कि उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल पूछने के लिए राज्यसभा सांसद महुआ मोइत्रा के संसद के ईमेल और पासवर्ड का इस्तेमाल करके खुद सवाल डाल देते थे. हीरानंदानी ने दावा है कि महुआ ने उनसे महंगे तोहफे लिए हैं. वे अक्सर लग्जरी आइटम्स की डिमांड किया करती थीं।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited