CDS Anil Chauhan ने बताया Israel Hamas War से India ने क्या सीखा

इजराइल और हमास के बीच निर्णायक जंग छिड़ी हुई है। इजराइल जैसे मजबूत रक्षा तंत्र वाले मुल्क में हमास ने अब तक का सबसे भीषण हमला किया है। इजराइल बदले में हमास को खत्म करने पर तुला हुआ है। इस बीच भारत के CDS जनरल अनिल चौहान ने बताया है कि भारत की सेना इस जंग के बाद क्या तैयारी कर रही है।