Centre for Policy Analysis की रिपोर्ट में अल्पसंख्यकों को लेकर भारत के मॉडल की तारीफ | Sushant Sinha

शोध संगठन सेंटर फॉर पॉलिसी एनालिसिस ने कई देशों में धार्मिक अल्‍पसंख्‍यकों को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की है. इसमें धार्मिक अल्पसंख्‍यकों के समावेश और व्‍यवहार के मामले में 110 देशों का अध्ययन किया गया है ....और इस लिस्ट में भारत को सबसे ऊपर रखा गया है. अल्पसंख्यकों को लेकर भारत के मॉडल की तारीफ की गई है।