Chadrayaan-3 Moon पर इतिहास रचने के करीब पहुंचा, टिकी दुनिया की नजर

Chandrayaan-3 पर बड़ा अपडेट है. प्रॉपल्शन मॉड्यूल के साथ सफर कर रहा लैंडर 17 अगस्त को अलग हो गया. अब यह अकेले चांद तक सफर करेगा. इसी के साथ चांद पर लैंडर के पहुंचने की तारीख भी करीब आ गई है. विक्रम लैंडर 23 अगस्त को चांद पर उतरने वाला है.इस दिन भारत इतिहास रचने वाला है.