जब देश चंद्रयान 3 की सफलता का जश्न मना रहा है तो राकेश शर्मा का जिक्र कई लोगों ने छेड़ा। राकेश शर्मा कहां हैं, किस हाल में हैं, क्या कर रहे हैं, वगैरा वगैरा। तो पहला बता दें कि बता दें कि इसी साल जुलाई में देश के पहले अंतरिक्ष यात्री और इंडियन एयरफोर्स के पूर्व पायलट राकेश शर्मा की एक तस्वीर ऑनलाइन दिखी थी। इसी के जरिए दुनिया को पता लगा कि वो तमिलनाडु के कन्नूर में अपनी पत्नी के साथ एकांत जीवन बिता रहे हैं। उनके साथ पत्नी मधु भी रहती हैं। अब चंद्रयान 3 की ऐतिहासिक सफलता के बाद देश के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की पहली प्रतिक्रिया आ गई है।