Chandrayaan 3 Countdown Voice: इसरो को कोई भी सैटेलाइट लॉन्चिंग हो या हाल ही में हुए चंद्रयान 3 की लॉन्चिंग. रॉकेट लॉन्चिंग के दौरान जब सबकी निगाहें रॉकेट की तरफ होती है तो कानों में एक ही आवाज सुनाई देती है वो भी काउंटडाउन की. श्री हरिकोटा में अपनी महिला की ये आवाज अब कभी सुनाई नहीं देगी. जी, अपनी आवाज देकर चंद्रयान-3 को विदा करने वाली इसरो साइंटिस्ट एन वलारमथी अब हमारे बीच में नहीं रहीं. बीते दो सितंबर की शाम को उनका निधन हो गया.