Chandrayaan 3 की लैंडिंग को लेकर ISRO Chief S Somnath और K Sivan ने बड़ी बात कह दी!

इसरो के चंद्रयान 3 की लैंडिंग का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. लोगों की धड़कने बढ़ती जा रही है. क्योंकि लैंडिंग की प्रक्रिया को सबसे कठीन माना जाता है. इससे पहले भी चंद्रयान 2 ने सभी बाधाओं को पार कर चांद के पास तक का सफर पूरा कर लिया था. लेकिन वह लैंडिंग में सफल नहीं हो पाया था.