Chandrayaan 3 पृथ्वी से कितनी दूर निकला? ISRO ने बता दिया
Updated Jul 16, 2023, 09:14 PM IST
14 जुलाई को लॉन्च के बाद चंद्रयान 3 चंद्रमा की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. वह तय रास्ते से चांद को छूने जा रहा है. इसरो ने एक ट्वीट कर चंद्रयान के मौजूदा लोकेशन के बारे में बताया है. वह फिलहाल अंडाकार ऑर्बिट में पृथ्वी का चक्कर लगा रहा है.