Chandrayaan 3 के Moon Landing की तारीख आ गई, अब चांद से महज इतनी दूरी पर है चंद्रयान 3

चंद्रयान 3 अब चांद के बहुत करीब पहुंच चुका है. वह चांद के चारों तरफ एक ऐसे में ऑर्बिट में चक्कर काट रहा है, जिसकी चंद्रमा से कम से कम दूरी महज 174 किलोमीटर है. दरअसल, आंध्र प्रदेश के सतीश धवन स्पेस सेंटर से 14 जुलाई को निकला चंद्रयान 3 तेजी से चांद की सतह की तरफ बढ़ रहा है.