Chandrayaan 3 की Moon Landing के बाद जानें कहां हैं Astronaut Rakesh Sharma Profile ?

भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री का नाम क्या है? नो प्राइजेज फॉर गेसिंग। राकेश शर्मा का नाम देश का बच्चा-बच्चा बचपन से ही पढ़ता आया है। ऐसा लगता है किसी और युग की बात हो ये। लेकिन इस घटना को महज 39 साल हुए हैं। हालांकि 39 साल भी कम नहीं होते लेकिन आज जब देश चंद्रयान 3 की सफलता का जश्न मना रहा है तो राकेश शर्मा का जिक्र कई लोगों ने छेड़ा। राकेश शर्मा कहां हैं, किस हाल में हैं, क्या कर रहे हैं, वगैरा वगैरा। कई सवाल थे आपके सो हमने सोचा इनके जवाब तलाशे जाएं।