Chandrayaan 3 की सफलता पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने PM Modi को लेकर क्या लिखा ?
Chandrayaan 3 की सफलता पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने Pm Modi को लेकर क्या लिखा ? भारत के मून मिशन चंद्रयान-3 ने चांद की सतह पर उतरकर इतिहास रच दिया है.इसरो की यह उपलब्धि को दुनिया सलाम कर रही है. इसरो को यह उलपब्धि सालों की मेहनत और वैज्ञानिकों के अथक परिश्रम से हासिल हुई है. भारत की इस उपलब्धि को लेकर दुनियाभर में पीएम मोदी का भी डंका बज रहा है. दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में जहां ब्रिक्स सम्मेलन हो रहा है वहां पीएम मोदी और Brazil Prsident lula Da Silva ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें चंद्रयान तीन की सफलता को लेकर पीएम मोदी की तारीफ की गई है.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited