Chandrayaan 3 सफल, Russia-Japan के Moon Mission फेल क्यों ? चांद के दक्षिणी ध्रुव पर Chandrayaan 3 को उतारकर ISRO ने न केवल अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में बड़ी कामयाबी हासिल की है, बल्कि ऐसी सफलता हासिल करने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन गया है. ऐसी कामयाबी हासिल करने के बाद दुनिया में इसरो का कद बढ़ गया है. दूसरी तरफ रूस और जापान जैसे देश अपने Moon Mission में फेल हो गए हैं.