Chhath Puja: डूबते सूर्य को अर्घ्य के दौरान घाट पर पहुंचीं हमारी विशेष टीम, लोकगीतों से बंधा समा

छठ पूजा में सांझ के अर्घ्य का काफी महत्व है. भगवान सूर्य को दो बार अर्घ्य दिया जाता है. शाम में डूबते हुए सूर्य को और अगली सुबह उगते हुए सूर्य को. हमारी विशेष टीम छठ घाट पर व्रतियों से मिलने पहुंची और जाना कि छठ का क्या महत्व है. हमारी टीम को घाट पर ही लोकगायिका भानुश्री यादव भी मिलीं जिन्होंने अपने गीतों से समा बांधा और छठ के बारे में भी काफी जानकारियां दीं. #ChhathPuja #Chhath2022 #TNNOriginal