Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel के राज में Saumya Chaurasia का कद इतना बढ़ता ही गया| Hindi News

छत्तीसगढ़ खनन मामले में ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए Saumya Chaurasia को गिरफ्तार कर लिया है. सौम्या Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel के कार्यलय में उप सचिव के रूप में काम कर रहीं हैं. उन पर कथित अवैध वसूली और जमीन से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोप हैं. इस मामले में उनके खिलाफ लंबे समय से जांच चल रही थी और उन पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही थी. माना जा रहा है कि उनसे पूछताछ के आधार पर आगे और भी गिरफ्तारियां संभव हैं.#SaumyaChaurasia#EdArrestedSaumyaChaurasia#ChhattisgarhCMBhupeshBaghel #TimesNowNavbharatOriginals#TnnOriginals

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited