China पर Amit Shah का Rahul Gandhi को करारा जवाब !

India-China सीमा विवाद के बीच केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah ने कहा है कि भारत की एक इंच जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकता है. मुझे भारत-चीन सीमा की बिल्कुल भी चिंता नहीं है. हमारे ITBP के जवान सीमा पर गश्त लगा रहे हैं और हमें उन पर पूरा भरोसा है. उनके रहते किसी की मजाल नहीं है कि हमारी इंच जमीन का भी कोई अतिक्रमण कर पाए.शाह का ये बयान तवांग में झड़प के 20 दिन बाद आया है. शाह के इस बयान को Rahul Gandhi के उस बयान का जवाब भी माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था- चीन और पाकिस्तान Dokhlam और Tawang जैसे इलाकों में कुछ बड़ा प्लान कर रहा है.