China में दुनिया के सबसे बड़े Apple प्लांट से जान बचाकर भागते नजर आए लोग, क्या है वजह?
Updated Nov 2, 2022, 05:32 PM IST
दुनिया के सबसे बड़े एप्पल प्लांट से लोग जान बचाकर भागते हुए नजर आए. ये प्लांट चीन के झेंगझाउ में हैं. दरअसल अचानक से सख्त लॉकडाउन लग जाने के कारण ये लोग ऐसे भागते नजर आए. चीन में फिर से कोरोना ने हड़कंप मचा दिया है. #China #ZhengZhou #TNNOriginal #TimesNowNavbharat