China में दुनिया के सबसे बड़े Apple प्लांट से जान बचाकर भागते नजर आए लोग, क्या है वजह?

दुनिया के सबसे बड़े एप्पल प्लांट से लोग जान बचाकर भागते हुए नजर आए. ये प्लांट चीन के झेंगझाउ में हैं. दरअसल अचानक से सख्त लॉकडाउन लग जाने के कारण ये लोग ऐसे भागते नजर आए. चीन में फिर से कोरोना ने हड़कंप मचा दिया है. #China #ZhengZhou #TNNOriginal #TimesNowNavbharat