China के Global Times ने PM Narendra Modi के US Visit पर क्यों उगला जहर?
Updated Jun 21, 2023, 04:36 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे को लेकर चीन की तरफ से एक बार फिर जहर उगला गया है. चीन का कहना है कि भारत कुछ भी कर वो दुनिया में चीन की जगह नहीं ले सकता और वो चीन पर ही निर्भर भी रहने वाला है.