विदेश मंत्री S Jaishankar ने एक बार फिर पड़ोसी देश China पर निशाना साधा है. बता दें कि LAC के पास चीन की ओर से की जा रही गतिविधियों के चलते दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी रहती है. इस बीच जयशंकर ने China को स्पष्ट शब्दों में जवाब देते हुए कहा है कि दोनों के बीच संबंधों को लेकर गिरावट भारत ने नहीं बल्कि चीन ने पैदा की है. उन्होंने कहा कि ताली दोनों हाथ से बजती है. इसका मतलब रिश्ते को चलाने के लिए दोतरफा प्रयास जरूरी होता है.विदेश मंत्री एस जयशंकर कोलकाता में 'नया भारत और विश्व' विषय पर बोल रहे थे.