China में Medicines की भारी किल्लत, Indian Pharmaceutical Companies दवाइयां भेजने को तैयार

China में ओमिक्रॉन का सबवेरिएंट BF.7 कहर बरपा रहा है. कोरोना के मामले बढ़ने से वहां एक बार फिर खतरे की घंटी बजती दिख रही है. दिसंबर की शुरुआत में कोविड के सख्त नियमों में छूट देने के बाद से ही चीन में केस अचानक बहुत तेजी से बढ़े हैं. इससे वहां दवाओं और वायरस टेस्ट किट की डिमांड में उछाल आया है. चीनी सरकार ने बुखार, बदन दर्द और सिर दर्द की दवाएं फ्री में देने का एलान किया है, लेकिन मेडिकल स्टोर्स पर दवाओं की भारी किल्लत बताई जा रही है. लोग दवाओं के बिना तड़प रहे हैं. ऐसे में Indian Pharmaceutical Companies अपने पड़ोसी देश की मदद के लिए आगे आई हैं।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited