China में कोरोना के मामलों में इजाफा चिंताजनक होती जा रही है. कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 से लाखों लोग संक्रमित हो गए हैं और लाखों मौतें होने की आशंका है. ऐसे में भारत में ने अपनी सतकर्ता बढ़ा दी है. चीन में कोरोना के बढ़ते हालात को देखते हुए Union Health Minister Dr. Mansukh Mandaviya ने देश में कोरोना के स्थिति पर 21 दिसंबर को वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक की. मनसुख मांडविया ने कहा कि कोरोना संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है. मैंने सभी संबंधितों को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया है. हम किसी भी स्थिति का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं.