China और Pakistan अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहे.धोखा देना दोनों ही देशों की आदत में शुमार हो चुका है. ये खबर भी चीन और पाकिस्तान की धोखाधड़ी से जुड़ी है. चीन-पाकिस्तान ने म्यांमार को मिलकर बड़ा चूना लगाया है. ऐसे में म्यांमार के सैन्य शासक मिंग आंग हलिंग हाल में पाकिस्तान पर भड़क गए हैं.दरअसल, पाकिस्तान और चीन की संयुक्त सहयोग से विकसित सभी JF-17 फाइटर जेट तकनीकी कमी की वजह से उड़ने की स्थिति में नहीं हैं. साल 2018 में म्यांमार ने पाकिस्तान से 16... JF-17 फाइटर जेट विमान लगभग 560 मिलियन डॉलर में ख़रीदे थे. लेकिन उड़ान नहीं भर पाने की वजह से ये सभी विमान कबाड़ की स्थिति में ऐसे ही खड़े हैं.