China ने बढ़ाई Pakistan की Tension, Taliban को दे रहा 'ब्लोफिश' ड्रोन

यूं तो China, Pakistan का हमदर्द बनने की कोशिश करता है.वो भारत के खिलाफ पाकिस्तान का इस्तेमाल करता रहा है लेकिन वक्त वक्त पर चीन की नापाक करतूत बताती रहती हैं कि वो किसी का सगा नहीं...चीन अब पाकिस्तान के कट्टर दुश्मन बन चुके अफगानिस्तान को एक खतरनाक ड्रोन देने जा रहा है.Afghanistan में अभी Taliban की हुकूमत है और वहां इस वक्त क्या हालात हैं ये किसी से छिपे नहीं.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबान अपने खजाने का बड़ा फंड इस खतरनाक ब्लोफिश ड्रोन को खरीदने में इस्तेमाल करने का मन बना चुका है.