China पर Rishi Sunak का बड़ा बयान, अब बौखलाएंगे Xi Jinping!
भारतीय मूल के Rishi Sunak के Britain का PM बनते ही मानों चीन का बुरा वक्त आने लगा है. चीन को लेकर सुनक जो रवैया अपना रहे हैं, वो Xi Jinping को आसानी से भड़काने के लिए काफी है. सुनक ने ब्रिटेन के हितों को चीन से खतरा बताते हुए अहम ऐलान किया है. सुनक ने कहा कि ब्रिटेन के साथ चीन के संबंधों का 'सुनहरा दौर' खत्म हो गया. साथ ही सुनक ने यह भी घोषणा कर दी है कि हम हिंद- प्रशांत क्षेत्र के साथ अपने रिश्तों को मजबूत करेंगे और भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते को अंजाम देंगे.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited