China के कर्ज जाल में Sri Lanka के बाद Pakistan बर्बाद

Pakistan को आजाद हुए करीब 76 साल हो चुके हैं और इस दौरान वो 22 बार दिवालिया हो चुका है और एक बार फिर दिवालिया होने की कगार पर है.हालांकि इस बार पाकिस्तान की बर्बादी की कुछ वजह है. आपको याद होगा पिछले साल पड़ोसी देश श्रीलंका दिवालिया हो गया था.एक साल से भी कम वक्त में श्रीलंका के बाद पाकिस्तान एशिया का दूसरा देश है जो दिवालिया होने वाला है. दोनों देशों की बरबादी की कुछ कॉमन वजहे हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited