China से कैसे होगा मुकाबला, मिलकर तय करेंगे ये देश
अगले कुछ महीने भारत की विदेश नीति के लिए बहुत अहम रहने वाला है. दुनिया के मानचित्र पर भारत का न केवल प्रभाव बढ़ा है बल्कि Pm Narendra Modi की लीडरशीप पर भी दुनिया ने भरोसा दिखाया है. यही वजह है कि अंतराष्ट्रीय मंचों पर भारत का कद लगातार बढ़ रहा है और दुनिया के कई देश भारत के साथ आर्थिक और रणनीतिक साझेदारी बढाने पर जोर दे रहे हैं. इसी सिलसिले में दुनिया के कई दिग्गज नेता जल्दी ही भारत आने वाले हैं. इन मुलाकातों के केंद्र में China होगा. जिसमें भारत चीन से मिल रही हर उस चुनौती से निबटने के लिए इन देशों से सहयोग चाहेगा जो भारत के लिए चिंता की वजह बने हुए हैं.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited