China ने एक बार फिर भारत की सीमा में घुसने की हिमाकत की और ऐसे में चीन और अरुणाचल प्रदेश में भारत के जवानों के बीच झड़प की खबर है. रिपोर्ट्स की मानें तो अरुणाचल के तवांग में चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी LAC तक पहुंचना चाह रही थी. हालाँकि भारतीय सेना के बहादुर जवानों के चलते चीनी सेना ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सकी. इस दौरान दोनों सेनाओं के बीच झड़प भी हुई. इस झड़प में दोनों देशों की सेनाओं के कुछ जवान जख्मी हुए हैं. भारत के जवानों ने LAC तक पहुंचने की कोशिश कर रहे चीनी सेनाओं को पीछे धकेल दिया.