Chinese New Conspiracy: युवाओं का ब्रेनवॉश करता China, Report में चौंकाने वाला खुलासा !

Chinese New Conspiracy:चीन को लेकर एक और चौंकाने वाला मामला एक रिपोर्ट में सामने आया है.चीन को लेकर अंग्रेजी में प्रकाशित इस रिपोर्ट का शीर्षक है Persuading Overseas Youth, Propaganda by Chinese Communist Party यानी विदेशी युवाओं को प्रेरित करने के लिए चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का प्रोपेगेंडा.रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि चीन की नजर 18 से 35 साल के युवाओं पर है चीन जिनका ब्रेन वॉश करने की बात कह रहा है.