Cigarette को बिना हाथ लगाए भी Cancer का खतरा !

आप भले ही Cigarette न पीते हों लेकिन जलती Cigarette देखने वालों को भी Cancer हो रहा है. हाल में आई एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि उन लोगों को भी कैंसर हो रहा है जिन्होंने Cigarette को हाथ तक नहीं लगाया. इस स्पेशल रिपोर्ट में देखिये बेहद हैरान करने वाली जानकारी