Rajasthan के Mangarh में गौरव गाथा कार्यक्रम हुआ जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की. इस सभा में मंच पर CM अशोक गहलोत के अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और Madhya Pradesh के CM Shivraj Singh Chauhan भी मौजूद थे. सभा के दौरान गहलोत ने PM Modi की जमकर तारीफ की उसके कुछ देर बाद पीएम मोदी ने भी गहलोत की भी तारीफ की और कहा कि मुख्यमंत्रियों में गहलोत सबसे सीनियर हैं.#TimesNowNavbharatOrginals#TNNOriginals