CM Himanta on Udhayanidhi Stalin: उदयनिधि के Hindu धर्म के खिलाफ बोलने पर CM Himanta का वार
Updated Sep 5, 2023, 12:15 PM IST
CM Himanta on Udhayanidhi & Congress: Assam के CM Himanta Biswa Sarma ने तमिलनाडु के मंत्री और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि पर पलटवार किया है. उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू,मलेरिया,कोरोना से कर दी थी जिसके बाद से बवाल मचा हुआ है.