CM सिद्धारमैया पर पोस्ट करना टीचर को पड़ा महंगा !
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की निंदा करने पर एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया. चित्रदुर्ग जिले के होसदुर्गा तालुक के शिक्षक शांतामूर्ति एमजी ने फेसबुक पर सिद्धारमैया को लेकर टिप्पणी की थी. सरकारी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाले शांतामूर्ति ने सिद्धारमैया की नीतियों पर सवाल उठाए हैं. फेसबुक पर टीचर ने लिखा कि सिद्धारमैया की सरकार में राज्य पर हमेशा कर्ज बढ़ जाता है. इसको लेकर शांतामूर्ति ने बाकायदा कई मुख्यमंत्रियों से जुड़ी जानकारी भी साझा की. शांतामूर्ति के निलंबन के साथ ही उन पर विभागीय जांच की कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited