24 फरवरी 2023 को यूपी के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड ने यूपी ही नहीं पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. इस वारदात के बाद प्रयागराज से लखनऊ तक खलबली मच गई थी.विपक्ष ने भी कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठाए थे,उमेश पाल हत्याकांड के अगले ही दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में जो कहा था उसने अपराधियों, माफियाओं की नींद उड़ा दी थी. योगी ने कहा था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे,अतीक-अशरफ भी दफन हो चुके हैं