UP Nikay Chunav 2023 के चुनाव प्रचार में CM Yogi ने किया ऐलान Kashi Vishwanath Corridor की तर्ज पर बनेगा Banke Bihari Temple. पिछले साल वृन्दावन स्थित भगवान बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी के दिन मंगला आरती के दौरान भीड़ के बढ़े दबाव और भगदड़ के चलते दो श्रद्धालुओं की हुई मौत के बाद योगी सरकार ने मथुरा में विशाल कॉरिडोर बनाने को लेकर काम शुरू कर दिया. यह कॉरिडोर बाबा विश्वनाथ से भी बड़ा होगा. वृंदावन बांके बिहारी मंदिर का क्षेत्रफल इस समय 680 वर्ग मीटर है, जिसमें 665 वर्ग मीटर क्षेत्र और जोड़ने का प्रस्ताव है. इसके अलावा वीआईपी मार्ग और गली नंबर 4 को चौड़ा करने की भी तैयारी है।