CM Yogi से सीख लेंती तो Mamata Banerjee रोक लेती Panchayat Election में Violence ? पॉलिटिकल एक्सपर्ट मानते हैं कि कहते हैं देश के सबसे बड़े सूबे में सीएम योगी आदित्यनाथ से यह सीख लेना चाहिए कि वे किस तरह सबसे अधिक आबादी वाले राज्य यूपी में वे शांतिपूर्ण चुनाव करवा लेते हैं. 2019 में हुए लोकसभा चुनाव की बात कर लें या हाल ही में हुए निकाय चुनाव, सभी चुनाव बिना किसी हिंसा, बिना किसी बूथ कैपचरिंग और गोलीबारी के संपन्न हुए.