कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. वो अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयान देने से भी गुरेज़ नहीं करते. अपने ही पार्टी के नेतओं पर सवाल उठा देते हैं. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बार फिर एक बयान देकर नए विवाद को जन्म दे दिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी में कुछ बड़े नेता ऐसे हैं जिन्हें हिंदू शब्द से ही नफरत है. उन्होंने ये भी कहा कि कुछ कांग्रेसी ऐसे नेता हैं, जिन्हें राम मंदिर से ही नहीं बल्कि भगवान राम से भी नफरत है.