Congress की आपसी तकरार क्या पहुंचा रही BJP को फायदा ?
कांग्रेस के अंदर उठापटक मची थी, कि कर्नाटक का सीएम कौन बने। क्योंकि दो नेता खुलकर अपनी दावेदारी जता रहे थे और कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं था। मीटिंग पर मीटिंग हो रही थी, दावेदारों को एक डील पर राजी करने में पसीने छूट गए। आखिर में जाकर किसी तरह से फाइनल डील हो पाई.वहीं आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक अपने कानून मंत्री को हटा दिया लेकिन सरकार से लेकर बीजेपी के संगठन तक कहीं चूं तक नहीं हुई। विरोध की कोई आवाज नहीं उठी। बल्कि जो मंत्री हटाए गए, वो धन्यवाद कहके गए।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited