Congress नेता Indranil Rajguru का विवादित बयान, बोले- Ajmer में महादेव हैं तो Somnath में Allah

Gujarat विधानसभा चुनाव के लिए Voting की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं राज्य का सियासी पारा भी बढ़ रहा है. सियासी बयानबाजी के अलावा अलग-अलग पार्टी के नेताओं की तरफ से विवादित बयान भी सामने आ रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता इंद्रनील राजगुरु के एक बयान पर बवाल मचा हुआ है. इंद्रनील ने एक चुनावी सभा में ऐसा बयान दे डाला जो गुजरात में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा सकता है. इंद्रनील राजगुरु ने भरी सभा में कह डाला कि अजमेर में महादेव हैं तो सोमनाथ में अल्लाह है.