Congress से Mamata Banerjee क्यों रहती हैं खफा-खफा ?

2024 के चुनाव को लेकर Trinmool Congress अपनी रणनीति में तेजी से बदलाव पर काम कर रही है. इसके तहत वह BJP और Congress से समान दूरी बनाए रखने की कोशिश में है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की अध्यक्ष Mamata Banerjee ने विपक्षी एकजुटता की कवायद को भी बड़ा झटका दिया है. उन्होंने ऐलान भी कर दिया है कि आने वाले आम चुनावों में वो 'एकला चलो...' के सिद्धांत पर ही आगे बढ़ने जा रही हैं. इससे कई विपक्षी नेताओं की चिंता बढ़ गई है जो बीजेपी के खिलाफ एक साथ आने के लिए रैली कर रहे हैं. वे राहुल गांधी पर हमलावर रहती हैं और कांग्रेस के बैनर तले विपक्ष के एक मंच पर आना नहीं चाहती हैं. जबकि एक जमाने में Rahul Gandhi के पिता और पूर्व प्रधानमंत्री Rajiv Gandhi के साथ उनके करीबी रिश्ते थे.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited