कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं. मामला कैश कांड से जुड़ा है. रांची में मौजूद उनके आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी शनिवार को चौथे दिन भी जारी रही. झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के विभिन्न ठिकानों में चल रही छापेमारी को लेकर आयकर विभाग की ओर से अभी तक आधिकारिक रूप से जब्त कैश, जेवरात और संपत्ति के बाकी कागजात को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन ठिकानों से 300 करोड़ रुपये कैश मिले, जिसकी गिनती करने में अभी और दो दिनों का वक्त लगेगा. धीरज साहू के मुद्दे पर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है.