Rajasthan Congress के प्रभारी Sukhjinder Singh Randhawa ने PM Modi को लेकर एक सभा में विवादित बयान दिया। जिसमें सुखजिंदर ने कहा कि वह सभी नेताओं से अपील करते हैं कि आपस में लड़ाई खत्म करो और मोदी को खत्म करने के बारे में सोचो. अगर हम मोदी को खत्म कर सकते हैं, तो हिंदुस्तान बच सकता है.