Congress के राष्ट्रीय सचिव और विधायक Umang Singhar पर शादी का झांसा देकर rape करने का आरोप

Madhya Pradesh की कमलनाथ सरकार में वन मंत्री रहे Umang Singhar के खिलाफ धार पुलिस ने घरेलू हिंसा और रेप का मामला दर्ज किया है. सिंघार पर धार जिले की गंधवानी विधानसभा से विधायक हैं. सिंघार कांग्रेस में राष्ट्रीय सचिव होने के साथ ही कई प्रदेशों के प्रभारी भी हैं.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited