Corona से जूझ रहे China में India के Medical Student की मौत

चीन में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है. एक बार फिर Corona से जूझ रहे चीन में भारतीय छात्र की मौत की वजह किसी और बीमारी को बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु के पुडुकोट्टई जिले का 22 साल का अब्दुल्ला शेख चीन में मेडिकल की पढ़ाई के बाद इंटर्नशिप कर रहा था. वो पांच साल पहले मेडिकल की पढ़ाई करने चीन गया था. अब्दुल शेख ने चीन की किकिहार मेडिकल यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई की थी.