Court की Jail में बंद कैदियों ने खोद डाली 4 फीट की सुरंग !
Updated Oct 31, 2022, 03:48 PM IST
Jaipur के सेशन Court में कैदियों के लिए बनी अस्थायी हवालात में सुरंग खोदे जाने का मामला सामने आया है. आशंका जताई जा रही है सुरंग की मदद से कैदी भागने की योजना बना रहे थे या किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.#TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals