Covid को लेकर Varanasi के अस्पतालों में कैसे हैं इंतजाम? देखिए ग्राउंड रिपोर्ट|Hindi News
Covidcorona के संभावित खतरे से पूरा देश सहमा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार कोरोना के मामलों पर नजर बनाए हुए है. उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है। सरकार कोविड को लेकर कितनी संजीदा है, इस बात की पड़ताल करने के लिए टाइम्स नाउ नवभारत की टीम Varanasi के ईएसआईसी अस्पताल पहुंची । हमारी टीम ने इस अस्पताल में ऑक्सीजन सहित अन्य व्यवस्थाओं का हाल जाना.#TimesNowNavbharatOriginals#TnnOriginal
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited