कंगाल पाकिस्तान एक तरफ तो सारी दुनिया में हाथ फैलाता फिर रहा है. दूसरी तरफ पाकिस्तान को सबसे ज्यादा जिसपर भरोसा था वो चीन भी उससे अब किनारा कर रहा है और अब तो कई झटके चीन ने एक साथ पाकिस्तान को दिए हैं. ये झटके चीन ने चीन पाकिस्तान इकॉनमिक कॉरिडोर पर दिया है. पाकिस्तान जो इस वक्त पाई पाई के लिए मोहताज है उसके लिए ये बहुत बुरा वक्त चल रहा है. हम आपको बताते हैं कि आखिर कैसे चीन ने पाकिस्तान के लिए कंगाई में आटा गीला जैसे हालत कर दिए हैं. दरअसल चीन ने सीपीईसी यानी चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा के तहत बनने वाले ऊर्जा, जल प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन सहित कई और क्षेत्रों में साथ देने से इनकार कर दिया है.