Cyclone Biparjoy में Pakistan की मदद कर रहा है India

जिस कराची में बिपरजॉय के कहर बरपाने की आशंका है उस पाकिस्तान में क्या हालात हैं? आपको बता दें कि पाकिस्तान से भले ही भारत के बहुत अच्छे संबंध ना हों लेकिन आपदा की घड़ी में भारत ही पाकिस्तान के काम आ रहा है। पाकिस्तान को बिपरजॉय से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट भारत की आईएमडी दे रही है।