टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत के मामले में दो महीने बाद FIR दर्ज हुई है। महाराष्ट्र पुलिस ने साइरस मिस्त्री की कार चला रही डॉक्टर अनाहिता पंडोले के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। पालघर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम के अलावा आईपीसी की तीन धाराएं अनाहिता पंडोले के ऊपर लगाई गई हैं।#TimesNowNavbharatOriginals#TNNOrignals #CyrusMistryAccidentCase